Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ather Scooter ‘Rizta’ : एथर फैमिली स्कूटर ‘रिज्टा’ इस दिन होगी लॉन्च , जानें बुकिंग और खूबियां

Ather Scooter ‘Rizta’ : एथर फैमिली स्कूटर ‘रिज्टा’ इस दिन होगी लॉन्च , जानें बुकिंग और खूबियां

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ather Scooter ‘Rizta’: एथर एनर्जी अपनी फैमिली स्कूटर, Ather Energy Rizta को 6 अप्रैल 2024 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब ईवी निर्माता की वेबसाइट पर  प्री-बुकिंग  खुल गई है। इसे 999 रुपये के मामूली शुल्क पर बुक किया जा सकता है। ईवी निर्माता ने टीजर के जरिए पुष्टि की है कि आगामी रिज्टा को एसएमएस अलर्ट मिलेंगे।

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

 अंडरसीट स्टोरेज स्पेस
एथर रिज्टा एक फैमिली स्कूटर है। रिज्टा को एक बड़ा अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलने की उम्मीद है।
सिंगल-चैनल ABS
इस बात का खुलासा कंपनी ने खुद किया है। “स्किड” को रोकने के लिए एक फीचर को टीज किया गया था और हमें लगता है कि यह सिंगल-चैनल ABS होने वाला है।

सीट बाजार में सबसे बड़ी
 इसमें एथर 450X की तुलना में बहुत बड़ी सीट मिलेगी। एथर के सीईओ ने पिछले महीने दावा किया था कि रिज्टा की सीट बाजार में सबसे बड़ी होगी।

पानी में चलने की क्षमता
ईवी निर्माता ने हाल ही में स्कूटर की पानी में चलने की क्षमता का टीज़र जारी किया था, जहाँ इसे लगभग 1.3 फीट पानी में चलते हुए देखा गया था। उस टीज़र को देखने से पता चलता है कि परिवार को एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट के साथ एक चौड़ा एप्रन मिलता है और डीआरएल को हेडलाइट काउल के नीचे की ओर रखा गया है।

पढ़ें :- Hyundai Staria Electric : ब्रुसेल्स मोटर शो में हुंडई स्टारिया इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल, जानें भारत में कब होगी लांच?
Advertisement