Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Attack on Damascus Airport: दमिश्क एयरपोर्ट हमले पर ईरानी ने दी प्रतिक्रिया, IRGC कमांडरों की मौत की खबर को नकारा

Attack on Damascus Airport: दमिश्क एयरपोर्ट हमले पर ईरानी ने दी प्रतिक्रिया, IRGC कमांडरों की मौत की खबर को नकारा

By Abhimanyu 
Updated Date

Israeli Attack on Damascus Airport: सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क में हुए एक हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के 11 कमांडरों के मारे जाने के दावों को ईरान ने खारिज किया है। आईआरजीसी (IRGC) के प्रवक्ता सरदार रमजान शरीफ (Sardar Ramzan Sharif) ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे दावे निराधार हैं।

पढ़ें :- स्लोवाकिया के पीएम पर हुए जानलेवा हमले की खबर पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-गहरे सदमे में हूं

इससे पहले सऊदी के न्यूज़ चैनल अल-हदथ की ओर से दावा किया गया है कि सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क में हुए एक हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के 11 कमांडर मारे गए हैं। यह हमला तब हुआ, जब आईआरजीसी कमांडर अपने उच्च पदस्थ प्रतिनिधियों से मिलने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे थे। हमलों के दौरान दमिश्क क्षेत्र में सीरियाई हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई।

बता दें कि सीरिया में हाल में हुए एक इजराइली हमले ईरान के एक अनुभवी सैन्य सलाहकार सैयद रजी मोसावी की मौत हो गई थी। जिसके बाद ईरान ने कहा था कि इजराइल को आईआरजीसी कमांडर सैय्यद रजा मौसवी की हत्या की कीमत चुकानी होगी।

गाजा में जंग शुरू होने के बाद इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा है। इजरायल का आरोप है कि ईरान हमास, हिज्बुल्ला और हूती विद्रोहियों जैसे आतंकी संगठनों का पोषण कर रहा है, जो उसके खिलाफ लड़ रहे हैं।

पढ़ें :- 'Trade Strike' से तिलमिलाया ड्रैगन, बोला- अब हम अमेरिका के खिलाफ करेंगे जवाबी कार्रवाई
Advertisement