Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर हमला किया गया है। ये हमला उस दौरान हुआ जब ईडी की ​टीम कथित राशन घोटाले के सिलसिले में सत्तारूढ़ टीमएसी के ब्लॉक स्तर के नेताओं के घर पर छापेमारी करने जा रही थी। जांच एजेंसी ने बताया कि हमला संदेशकली गांव के पास हुआ। घटना के दृश्यों में कार की खिड़कियां टूटी हुई दिखाई दे रही हैं। घटना के बाद सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और अब जांच की जा रही है।

पढ़ें :- Lucknow school closed: लखनऊ में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, 8वीं तक के स्कूल इस दिन तक रहेंगे बंद

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ईडी की टीम पर हमले का यह मामला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव का है। जांच एजेंसी की टीम यहां ​कथित राशन घोटाले के केस में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान ही भीड़ ने अचानक ईडी की टीम पर धावा बोल दिया। भीड़ ने ईडी अधिकारी और उनके साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ईडी टीम पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा, यह हमला दिखाता है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है।

वहीं, इस मामले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने ईडी अधिकारियों पर जो हमले किया, इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था का हाल बुरा होता जा रहा है। आज वे घायल हुए हैं, कल उनकी हत्या भी हो सकती है।

पढ़ें :- IAS Transfer: UP में चार आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए लिस्ट
Advertisement