Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Audi Q8 facelift : ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट की बुकिंग लॉन्च से पहले ही कर सकते है

Audi Q8 facelift : ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट की बुकिंग लॉन्च से पहले ही कर सकते है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Audi Q8 facelift : जर्मन ब्रांड ऑडी इंडिया ने 22 अगस्त को लॉन्च से पहले भारत में 2024 Q8 फेसलिफ्ट के लिए ऑर्डर बुक खोल दी है। ग्राहक आधिकारिक ऑडी वेबसाइट या माय ऑडी कॉनेट ऐप के ज़रिए 5 लाख रुपये की टोकन राशि देकर अपनी नई Q8 को आरक्षित कर सकते हैं।। कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपडेटेड फ्लैगशिप SUV के कई टीजर शेयर किए है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

ऑडी Q8 फेसलिफ्ट: पावरट्रेन
भारत में लॉन्च होने वाली Q8 फेसलिफ्ट में 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 340PS और 500Nm का टॉर्क देता है। इस मोटर में 48V माइल्ड हाइब्रिड फंक्शनलिटी है। इसे आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव से जोड़ा गया है। यह SUV 5.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

ऑडी Q8 फेसलिफ्ट: डिज़ाइन और इंटीरियर
अपडेट की गई भारत-स्पेक Q8 आठ रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी, जैसे: सखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, माइथोस ब्लैक, समुराई ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, सैटेलाइट सिल्वर, टैमरिंड ब्राउन और विकुना बेज। मुख्य बाहरी हाइलाइट्स में रीडिज़ाइन किया गया फ्रेम, अपडेट की गई हेडलाइट्स, एनिमेशन के साथ डे-टाइम ड्राइविंग लाइट्स, नए बंपर, एनिमेशन के साथ नई OLED टेललाइट्स, नया 2D लोगो और 21 से 23 इंच के साइज़ वाले पाँच विशिष्ट व्हील डिज़ाइन शामिल हैं। Q8 फेसलिफ्ट की रियर लाइट्स अपने आप चालू हो जाती हैं, अगर वाहन स्थिर होने पर पीछे से 2 मीटर के दायरे में आते हैं।

इंटीरियर लेआउट नए अपहोल्स्ट्री और कलर थीम को छोड़कर अपने पिछले मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। भारत आने वाले मॉडल का इंटीरियर चार थीम में पेश किया जाएगा: ओकापी ब्राउन, सैगा बेज, ब्लैक और पैंडो ग्रे।

पढ़ें :- हुंडई की क्रेटा EV जनवरी में होगी लॉन्च, जान लें फीचर्स, कीमत की डिटेल
Advertisement