पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो में दिखेंगे नए व्हीकल , इवेंट में लग्जरी बस से लेकर पावरफुल ट्रक तक सजेगा
इस साल ऑटो एक्सपो में कुल 25 वाहन और दोपहिया निर्माता कंपनियां हिस्सा (Two-wheeler manufacturing companies share) ले रही हैं। इनमें देश और विदेश की नामी कंपनियां शामिल हैं। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर इंडिया, किया मोटर्स, एमजी मोटर्स, फॉक्सवैगन, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई गाड़ियां पेश करेंगी। इसके अलावा वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता कंपनी (Electric vehicle (EV) manufacturing company) विनफास्ट और चीन की बीवाईडी ( BYD) भी अपने ईवी मॉडल्स के साथ मेले में भाग ले रही हैं।
दोपहिया वाहनों का प्रदर्शन भी खास
दोपहिया वाहनों के सेक्टर में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, यामाहा, सुजुकी मोटरसाइकिल और टीवीएस मोटर के साथ-साथ ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसी नई ईवी कंपनियां भी शामिल होंगी।
चीन की भागीदारी पर खास नजर
इस बार चीन समेत 42 देशों के प्रतिनिधि ऑटो एक्सपो में भाग लेंगे। खास बात यह है कि भारत ने चीन के नागरिकों को वीजा देने में ढील दी है। चीन, जो ईवी बैटरी और वाहन कलपुर्जों के लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। इस आयोजन में अपनी अहमियत दिखाएगा। भारत में इस्तेमाल होने वाले वाहन कलपुर्जों में चीन की हिस्सेदारी करीब 30% है।
2023 में हुआ पिछला ऑटो एक्सपो कुछ फीका रहा था। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, फोक्सवैगन, स्कोडा, होंडा कार्स, निसान एवं रेनो ने 2023 के ऑटो एक्सपो में भाग नहीं लिया था। मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, वॉल्वो, पोर्शा, लंबर्गिनी और जगुआर लैंड रोवर जैसी लक्जरी वाहन कंपनियां तथा हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी एवं रॉयल एनफील्ड जैसी दोपहिया कंपनियां भी नदारद थीं। इस साल अधिकतर वाहन कंपनियां ऑटो एक्सपो में शिरकत करेंगी।