Auto Sales: आटोमोबाइल कंपनियां हर बार की तरह इस महीने भी पहली तारीख को मंथली सेल डेटा और पिछले वित्त वर्ष में बिके वाहनों के डिटेल शेयर कर रहे हैं। अबतक सामने आए मंथली सेल डिटेल के मुकाबिक ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में बढ़ोदरी दर्ज की गई है। कुछ कपंनियों की बिक्री घटी भी है। बिक्री के उतार चढ़ाव के बीच आइए जानते हैं कि वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्त वर्ष 2023-23 में इन कंपनियों की बिक्री में कितना उतार-चढ़ाव हुआ।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
मार्च में टाटा मोटर्स की बिक्री 2% बढ़ी
मार्च में घरेलू बाजार में ग्रहकों ने टाटा मोटर्स को खूब पसंद किया। टाटा मोटर्स के गाड़ियों की कुल बिक्री 2 फीसदी बढ़ गई। पिछले महीने टाटा ने भारत में कुल 90,822 गाड़ियां बेची। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की घरेलू बाजार में 89,351 गाड़ियां बिकीं थी। कंपनी के मुताबिक घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) सहित यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 50,297 यूनिट रही। जो पिछले साल इसी अवधि की 44,225 यात्री वाहनों की बिक्री से यह 14 फीसदी अधिक है। घरेलू बाजार में पिछले महीने कुल कॉमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle)की सेल 40,712 यूनिट रही, जो मार्च 2023 के 45,307 आंकड़ों की तुलना में 10 फीसदी कम है।
कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू बाजार की कुल थोक बिक्री 9,49,015 इकाई रही जबकि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में 9,31,957 गाड़ियां बेची थी। इस तरह 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में FY23 की तुलना में 2 फीसदी अधिक गाड़ियां बिकीं हैं। पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहनों यात्री वाहनों (passenger vehicles) की बिक्री 5,73,495 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 5,41,087 यूनिट से 6 फीसदी अधिक है। घरेलू बाजार में कॉमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles) पिछले वित्त वर्ष में 4 फीसदी घटकर 3,78,060 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,93,317 यूनिट थी।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के यात्री वाहनों (ईवी सहित) ने 5,73,495 यूनिट्स की थोक बिक्री (वित्त वर्ष 2023 की तुलना में छह प्रतिशत अधिक) और वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में करीब 10 फीसदी की अधिक खुदरा बिक्री के साथ लगातार तीसरे वर्ष उच्चतम बिक्री दर्ज की।
एमजी मोटर इंडिया की मार्च में बिक्री 23 फीसदी घटी
एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23 फीसदी घटकर 4,648 यूनिट रह गई। मोटर वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 6,051 यूनिट की बिक्री की थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी बढ़ी। हालांकि, उसने इससे जुड़े आंकड़े साझा नहीं किए।