Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Azam Khan को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका,जमानत याचिका पर सुनवाई टाली

Azam Khan को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका,जमानत याचिका पर सुनवाई टाली

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आज़म खान (Azam Khan) को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका (Bail Petition) पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने टाल दी है। बता दें कि यूपी की सियासत के केंद्र सीतापुर जेल में 26 महीने से बंद सपा विधायक आजम खान हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से आजम खान की जब से नाराजगी की बात सामने आई है, दूसरे दलों के नेताओं का जेल में उनसे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

पढ़ें :- यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कल,अखिलेश यादव समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

आजम खान ने शिवपाल यादव से लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम से तो मुलाकात की, लेकिन सपा विधायक रविदास मल्होत्रा को बैरंग वापस कर दिया। ऐसे में सवाल उठने लगाया कि क्या आजम खान अब अखिलेश यादव से अलग नई सियासी राह तलाश रहे हैं? अगर हां, तो उनके पास क्या-क्या राजनीतिक विकल्प हैं? आजम खान के खिलाफ जो 78 मुकदमे दर्ज हुए थे, उनमें से 77 में उन्हें अलग-अलग अदालतों से जमानत मिल चुकी है। जो एक मामला बचा हुआ है, उसमें भी सुनवाई पूरी हो चुकी है। हाईकोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व कर रखा है।

Advertisement