मुंबई : बॉलीवुड फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बिपाशा बसु (Bipasa Basu) अपनी बेटी देवी के बहुत क्लोज हैं। बेटी संग कपल खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है। मगर करण और बिपाशा को उस वक़्त तगड़ा झटका लगा था कि जब उन्हें पता चला था कि उनकी बेटी के दिल में छेद हैं। हालांकि, सर्जरी के पश्चात् देवी ठीक हो गई हैं। मगर अब तक उन्हें ये बात तकलीफ देती है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अब अपनी बेटी की हेल्थ पर बात की है। करण ने कहा- शुरुआत में मेरा काम पर जाने का मन ही नहीं करता था, क्योंकि ये बहुत सीरियस था तथा देवी से दूर रहना बहुत कठिन था। मैं इस चीज को ठीक से हैंडल नहीं कर पाया।
मुझे लगता है कि बिपाशा के कारण मुझे इन कठिन हालातों का सामना करने की ताकत और हिम्मत मिली। मुझे वाकई में लगा था कि मेरे लिए इन सबका सामना करने से अधिक आसान मौत होगी। करण ने उन पलों को भी याद किया जब चिकित्सक सर्जरी के लिए देवी को ऑपरेशन थिएटर में लेकर जा रहे थे।
करण ने कहा- उस वक़्त मैं ऐसा था कि नहीं… मत ले जाओ… मुझे लगा कि मेरे हाथ-पैर ही नहीं हैं। मगर मेरी पत्नी बिपाशा शेर है। वो सुपर स्ट्रॉन्ग महिला है। जबसे वो मां बनी हैं वो कुछ और ही हो गई हैं। बता दें कि करण और बिपाशा ने वर्ष 2022 में अपनी बेटी देवी का स्वागत किया था। वहीं, बीते वर्ष बिपाशा ने खुलासा किया था कि जन्म से ही उनकी बेटी के दिल में दो छेद थे। ये जानने के पश्चात् करण और बिपाशा टूट गए थे। उन्होंने बेटी की सर्जरी कराई, जो कई घंटों तक चली थी। अच्छी बात ये है कि देवी अब बिल्कुल ठीक हैं।