Robin Minz Road Accident : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 आगाज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, इससे पहले गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए हैं।
पढ़ें :- Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवा बल्लेबाज रॉबिन मिंज अपनी सुपरबाइक के साथ कहीं जा रहे थे, इस दौरान उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। जिसके बाद उनकी बाइक ने अपना नियंत्रण खो दिया और उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। क्रिकेटर के पिता फ्रांसिस मिंज ने उनके चोटिल होने की पुष्टि की है।
हादसे के बाद रॉबिन मिंज की सुपरबाइक का अगला हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और बाएं हाथ उनके दाहिने घुटने पर कुछ चोटें आईं हैं। मिंज के पिता ने बताया कि रॉबिन को केवल मामूली चोटें थीं और फिलहाल वह डॉक्टर की निगरानी में हैं।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने मोटी रकम देकर रॉबिन मिंज को अपने खेमे में शामिल किया था। गुजरात टाइटंस ने मिंज को 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा है।