उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहला देने वाले डबल मर्डर केस में मृतक बच्चों के पिता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत पर आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
तहरीर में बच्चों के पिता ने बताया कि आरोपी साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि उसे पैसे चाहिए क्योंकि उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है। जब वह पैसे लेने के लिए अंदर गई तो उसने कहा कि अस्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं और छत पर टहलना चाहता है।
वह मेरे दो दोनो बेटों को भी अपने साथ ले गया। उसने अपने भाई जावेद को भी छत पर बुला लिया। जब मेरी पत्नी लौटी तो उसने साजिद और जावेद के हाथों में चाकू देखा। साजिद ने मेरे जीवित बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की और उसे चोटें आई। दोनो भाग रहे थे और साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि आज उसने अपना काम पूरा कर लिया है।