Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Bahraich News : ट्रक और डबल डेकर बस की जबरदस्त भिड़ंत में तीन की मौत, सात गंभीर रूप से घायल

Bahraich News : ट्रक और डबल डेकर बस की जबरदस्त भिड़ंत में तीन की मौत, सात गंभीर रूप से घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच। गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) से लगभग 60 यात्रियों को लेकर बलरामपुर (Balrampur) जा रही डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे हुए इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह गंभीर रूप से घायल हैं।

पढ़ें :- Stomach Problems: अगर अक्सर आती रहती है पेट से गुड़गुड़ाने की आवाज, तो हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

जिले के विभिन्न मार्गों पर टूरिस्ट परमिट की आड़ में कई प्रदेशों तक बस संचालन किया जाता है साथ ही उनमें क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जाता है। ऐसी ही एक डबल डेकर बस जो गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot)  से बलरामपुर जिला (Balrampur District) के लिए निकली थी बहराइच- बलरामपुर हाइवे (Bahraich-Balrampur Highway) पर धरसवा के बाद ट्रक से टकरा गई।

हादसे में ट्रक ड्राइवर भटनी देवरिया निवासी पप्पू (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस सवार श्रावस्ती (Shravasti) के इकौना कस्बा निवासी महबूब (35) व गोंडा के अजनईया निवासी राम राज (38) की मौत हो गई। इनमें से एक बस का चालक था। वहीं हादसे में कोतवाली देहात क्षेत्र के गोबराई निवासी सूरज (10) व उसकी मां कलावती (35) समेत दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को सीएचसी गिलौला (CHC Gilola) और एक को मेडिकल कालेज बहराइच (Medical College Bahraich) लाया गया। जिसमें सूरज की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर (Trauma Center Lucknow Refer) कर दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाल देहात ब्रह्मा गौड़ (Kotwal Dehat Brahma Gaur) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों वाहनों को मार्ग से हटवाकर आवागमन शुरू करवाया गया साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

वाहनों को जेसीबी से किया गया अलग

बस व ट्रक में टक्कर इतनी भीषण हुई कि दोनों वाहन एक दूसरे में घुस गए और परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों को अलग करने के लिए जीसीबी (JCB) बुलाई गई। उसके बाद वाहनों को अलग किया गया।

पढ़ें :- New Maruti Swift Booking :  नई Maruti Swift के दीवाने हुए लोग , 10 दिन में  इतने हजार लोगों ने किया बुक

एसपी- डीएम ने किया निरीक्षण

भीषण सड़क हादसे की सूचना पर एसपी प्रशांत वर्मा (SP Prashant Verma) मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया। वहीं, डीएम मोनिका रानी (DM Monica Rani) एसपी के साथ मेडिकल कालेज पहुंची। यहां भर्ती घायल का हलचल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

Advertisement