बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार देर रात खेत में रखवाली कर रहे किसान को हाथी (elephant attacks ) ने पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की सूचना पाकर लोगो में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढ़ें :- तेजस्वी के 'दही-चूड़ा भोज' में न पहुंचने पर तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया, JJD प्रमुख ने छोटे भाई को लेकर किया बड़ा खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दिया जंगल के निकट बसा हुआ है। गांव के रहने वाले किसान बृजलाल उम्र 75 साल सोमवार रात खेत की रखवाली कर रहे थे। किसान पेड़ से लगे मचान पर बैठा था। जंगली और पालतू जानवरों से वह फसल की सुरक्षा कर रहा था। इस दौरान रात ढाई से तीन बजे के बीच एक हाथी आ गया।
उसने इंसान की गंध महसूस करते हुए पेड़ को उखाड़ दिया। किसान के नीचे गिरके ही हाथी ने उसे पटक पटक कर मार डाला। जिससे किसान की मौत हो गई। मंगलवार सुबह किसान के घर न आने पर लोगो ने ढूंढना शुरु कर दिया। खेत में पहुंचकर देखा कि पेड़ गिरा पड़ा था। हाथी के पैरों के निशान बने थे। इसकी जानकारी रेंज कार्य़ालय में दी गई। वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाथी के हमले की पुष्टि करते हुए डीएफओ को घटना से अवगत कराया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि किसान पेड़ के मचान पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहा था। इस दौरान आधी रात हाथी ने पहले पेड़ को उखाड़ाय़ इसके बाद जमीन पर किसान के गिरते ही उसे कुचल दिया। कई बार मना करने के बाद ही लोग रात में जंगल के निकट जा रहे है। जिससे लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।