Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bahraich News: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली हाथी ने किया हमला, मौत

Bahraich News: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली हाथी ने किया हमला, मौत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार देर रात खेत में रखवाली कर रहे किसान को हाथी (elephant attacks ) ने पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की सूचना पाकर लोगो में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दिया जंगल के निकट बसा हुआ है। गांव के रहने वाले किसान बृजलाल उम्र 75 साल सोमवार रात खेत की रखवाली कर रहे थे। किसान पेड़ से लगे मचान पर बैठा था। जंगली और पालतू जानवरों से वह फसल की सुरक्षा कर रहा था। इस दौरान रात ढाई से तीन बजे के बीच एक हाथी आ गया।

उसने इंसान की गंध महसूस करते हुए पेड़ को उखाड़ दिया। किसान के नीचे गिरके ही हाथी ने उसे पटक पटक कर मार डाला। जिससे किसान की मौत हो गई। मंगलवार सुबह किसान के घर न आने पर लोगो ने ढूंढना शुरु कर दिया। खेत में पहुंचकर देखा कि पेड़ गिरा पड़ा था। हाथी के पैरों के निशान बने थे। इसकी जानकारी रेंज कार्य़ालय में दी गई। वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाथी के हमले की पुष्टि करते हुए डीएफओ को घटना से अवगत कराया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि किसान पेड़ के मचान पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहा था। इस दौरान आधी रात हाथी ने पहले पेड़ को उखाड़ाय़ इसके बाद जमीन पर किसान के गिरते ही उसे कुचल दिया। कई बार मना करने के बाद ही लोग रात में जंगल के निकट जा रहे है। जिससे लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ने जताया शोक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल की माता को दी श्रद्धांजलि
Advertisement