Bajrang Punia Suspended Again: टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उन्हें एक बार फिर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) एक बार फिर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। नाडा ने यह कार्रवाई यूरिन सैंपल देने से इंकार करने पर की है। इसी के साथ नाडा ने नोटिस जारी कर पुनिया से 11 जुलाई तक जवाब मांगा है।
पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, राहुल-प्रियंका समेत बजरंग-विनेश का नाम हैं शामिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई विश्व चैंपियनशिप पदक जीत चुके भारतीय रेसलर पुनिया (Bajrang Punia) को पिछले महीने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में चयन ट्रायल के दौरान नाडा को अपने यूरिन सैंपल देने से इनकार कर दिया था। वहीं, नाडा की ओर से नया आदेश गुरुवार को जारी किया गया था और पुनिया को नए निलंबन पर 11 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है।
डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (ADDP) ने माना कि नाडा ने औपचारिक रूप से उन पर डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाकर गलती की है। जिसके बाद पुनिया अपने वकील विधुस्फत सिंघानिया के माध्यम से अपना अस्थायी निलंबन रद्द कराने में सफल रहे थे।
पुनिया ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि कुछ महीने पहले एक डोप संग्रहण अधिकारी (डीसीओ) ने उनके मूत्र के नमूने को इकट्ठा करने के लिए समाप्त हो चुकी किटों का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। उन्होंने यह कहते हुए अधिकारियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था कि नाडा (NADA) ने अभी तक उनकी चिंताओं का जवाब नहीं दिया है।