Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Road accident: साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में यात्रियों से भरी एसयूवी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगो की मौत

Road accident: साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में यात्रियों से भरी एसयूवी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगो की मौत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
SUV overturned after losing control

Road accident: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसे में तीन नेपाली लोगो की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों का इलाज बहराइच जिला अस्पताल में चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरामपुर से वाराणसी जा रही एसयूवी कार साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई।

पढ़ें :- Ayodhya Ram Navami : यूपी के देवालयों में गूंजेगा रामचरित मानस का अखंड पाठ, रामलला के सूर्यतिलक के साथ होगी पूर्णाहुति

जिससे यह हादसा हो गया। तुलसीपुर के सर्किल ऑफिसर बृज नंदन राय के अनुसार दुर्घटना गुरुवार देर शाम जरवा थाना क्षेत्र में हुई। जब नेपाल के डांग जिले से चालक सहित दस लोगो को लेकर वाहन वाराणसी जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि नागई बसैडीह गांव के पास साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। वहीं छह अन्य यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया।

बलरामपुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि युवराज और धनबली की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बाकी चार लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेपाल के डांग से स्कॉर्पियों सवार तीर्थ यात्री वाराणसी जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी बलरामपुर में एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में खाई में गिर गई। हादसे में स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं तीन लोगो की मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हो गए।

Advertisement