Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh ISKCON Members : बांग्लादेश ने 54 इस्कॉन सदस्यों को भारत में प्रवेश करने से रोका , ये है कारण

Bangladesh ISKCON Members : बांग्लादेश ने 54 इस्कॉन सदस्यों को भारत में प्रवेश करने से रोका , ये है कारण

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh 54 ISKCON Members : बांग्लादेश सीमा प्राधिकारियों ने हिंदू आध्यात्मिक संगठन इस्कॉन के दर्जनों सदस्यों को वैध यात्रा दस्तावेज होने के बावजूद भारत में प्रवेश की अनुमति देने से इनकार कर दिया। खबरों के अनुसार, विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं सहित 54 सदस्य शनिवार रात और रविवार सुबह बेनापोल सीमा पर पहुंचे। हालांकि, घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें बताया गया कि उनकी यात्रा अधिकृत नहीं है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में इस संगठन को निशाना बनाया जा रहा है, इससे जुड़े शीर्ष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है।

पढ़ें :- Nepal PM Oli visit to China :  PM ओली चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए चीन , विचारों का गहन आदान-प्रदान करेंगे

खबरों के अनुसार, इस्कॉन के सदस्य सौरभ चेली ने कहा, हम भारत जा रहे थे। हमें एक धार्मिक समारोह में शामिल होना था। हम बार्डर पर घंटों इंतजार करते रहे। बाद में हमें बताया गया कि हमें भारत जाने की अनुमति नहीं है।

बांग्लादेश की सरकार ने अब तक 4 इस्कॉन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट डाली है। इसमें चारों हिंदू पुजारियों की तस्वीर है और लिखा है कि क्या ये आतंकवादी लगते हैं। बांग्लादेश की पुलिस ने इस सभी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement