Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Politics : पूर्व पीएम शेख हसीना को अपदस्थ कराने वाला छात्र नेता गिरफ्तार, लगा ये आरोप

Bangladesh Politics : पूर्व पीएम शेख हसीना को अपदस्थ कराने वाला छात्र नेता गिरफ्तार, लगा ये आरोप

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh Politics : बांग्लादेश की राजनीति में तेजी से बदलते परिदृश्य में एक नया मोड़ तब आ गया जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ कराने में अहम रोल निभाने वाला छात्र नेता एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के अनुसार, 5 अगस्त 2024 को  बांग्लादेश पुलिस ने हसीना के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाले छात्र नेता आलम अपू को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- Former Prime Minister Sheikh Hasina : पूर्व बांग्लादेश पीएम शेख हसीना को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा

बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि आलम अपू को वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अपू को शुक्रवार सुबह वारी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में उसके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) के दो प्रमुख नेता भी शामिल हैं। हालांकि आलम अपू की गिरफ्तारी इन नेताओं की  गिरफ्तारी के करीब एक हफ्ते बाद हुई। मामले में गिरफ्तार चार अन्य लोगों को रिमांड पर लिया गया है। एक अन्य नाबालिग को गाजीपुर स्थित किशोर सुधार केंद्र भेज दिया गया है।

स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) ने पिछले साल उस जन आंदोलन की अगुवाई की थी, जिसने अंततः 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था। इस गिरफ्तारी के बाद SAD ने तत्काल इन नेताओं को संगठन से निष्कासित कर दिया और केंद्रीय समिति को छोड़कर अपने सभी इकाइयों को भंग कर दिया। मुन्ना SAD के ढाका शहर संयोजक थे,जबकि रियाद SAD के प्राइवेट यूनिवर्सिटीज कमेटी के संयोजक थे।

Advertisement