Bank Holiday : महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और फिर दो दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में कैश की जरूरत आपकी परेशानी बढ़ा सकती है। अगर आपको भी किसी कार्य से बैंक जाना है या फिर कैश की आवश्यकता है तो फिलहाल इसे टालने की कोशिश करें। नहीं तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है।
पढ़ें :- डीजीपी प्रशांत कुमार,बोले- कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही यातायात का भी किया जाए प्रबंध
8 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पर्व के चलते बैंकों में अवकाश है। वहीं अगले दिन माह का द्वितीय शनिवार होने के चलते बैंकें बंद रहेंगी। यहां तक तो ठीक था, लेकिन तीसरे दिन भी रविवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी ही रहेगी। लगातार तीन दिन तक बैंकों का अवकाश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। वहीं सोमवार को बैंकें तो खुलेंगी, लेकिन भीड़ के चलते आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। लगातार तीन दिन के अवकाश से उन लोगों को परेशानी हो सकती है, जिन्हें किसी काम से कैश की आवश्यकता है। हालांकि ऑनलाइन लेनदेन कर आप इस समस्या से बच सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकारी कार्यालय भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे।
एटीएम (ATM) में भी कैश मिलने की उम्मीद भी तीन दिन तक काम नहीं आएगी। दरअसल तीन दिन की छुट्टी के पहले दिन ही एटीएम खाली हो जाते हैं। इसके बाद लोगों को बस नो कैश का मैसेज मायूस करता रहता है। बैंकों के अवकाश में एटीएम में कैश मिलता रहेगा। इसके लिए सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है।