Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Beauty secret: ग्लोईंस और खूबसूरत स्किन के लिए मुंज्या फिल्म की एक्ट्रेस शरवरी करती हैं ये काम

Beauty secret: ग्लोईंस और खूबसूरत स्किन के लिए मुंज्या फिल्म की एक्ट्रेस शरवरी करती हैं ये काम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

एक्ट्रेसेस की खूबसूरती और ग्लोईंग स्किन को देखकर हर लड़की उनके ब्यूटी सीक्रेट जानने की कोशिशमें लग जाती है। वहीं कोई एक्ट्रेस इंटरव्यू के माध्यम से या फिर सोशल मीडिया में अपने ब्यूटी सीक्रेट्स को शेयर करती रहती है।

पढ़ें :- सलमान के लिए पहली बार गायक स्टेबिन ने गाना गाया, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की टीजर के बैकग्राउंड में बज रहा है देशभक्ति गीत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने भी अपनी ब्यूटूसूक्रेट शेयर कियेहै।एक्ट्रेस ने बताया कि वह सुबह जल्दी उठ जाती है।य़ जिसकी वजह से स्किन पर स्वेलिंग दिखती है। ऐसेमें शूटिंग र जाने से पहले शरवरी हर दिन आइस रोलर का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा वह घर पर बने लिप स्क्रब को भी लगाती है। इसके लिए वह थोड़े से घी के साख चीनी मिलाती है। और फिर डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए होंठोपर स्क्रब करती हैं।

एक्ट्रेस पूरी तरह से हेल्दी लाइफ स्टाइल को फो़ॉलो करती है। शरवरी डेयरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नही करती है। इतना ही नहीं जितना हो सकें कम चीनी खाती है। शरवरी डेली सुबह अपना फेवरेट जूस पीती है। जिसकी वजह से उनकी सल्किन हाइड्रेट रहती है। इस जूस में पालक,खीरा,पुदीना और आंवला होता है।
इतना ही नहीं वर्कआउट करती है। शरवरी हफ्ते में कम से कम पांच बार वर्कआउट करने की कोशिश करती हैं।

Advertisement