Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Remove blackness of the face: कीचन में मौजूद इन चीजों से दूर करें चेहरे का कालापन

Remove blackness of the face: कीचन में मौजूद इन चीजों से दूर करें चेहरे का कालापन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Remove blackness of the face: साफ और दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए लड़कियां क्या -क्या करती है। महंगे- मंहगे क्रीम और केमिकल इस्तेमाल करती है पर नतीजा जस का तस रहता है। आज हम आपको घर में ही रहने वाली चीजों को चेहरे पर लगा चेहरे के कालेपन (Remove blackness) को दूर करने का उपाय बताने जा रहे है।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

सबसे पहली टिप्स है हल्दी। हल्दी ऐसा मसाला है जो हर घर के कीचन में मौजूद होता है। फेस का कालापन (blackness of face) साफ करने के लिए एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दूध मिला लें।

अब इस पेस्ट को कालेपन से प्रभावित हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। पंद्रह मिनट बाद इसे पानी से धो लें। एक दिन छोड़कर आप हल्दी का ये घरेलू उपाय चेहरे से कालेपन Remove blackness) को दूर करने के लिए लगा सकते हैं।

इसके अलावा आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती है। फेस का कालापन (blackness of face)  को दूर करने के लिए एक नींबू का रस निचोड़ें। इसमें बराबर मात्रा में साफ पानी मिलाएं।

पढ़ें :- sweat excessively while waxing: पसीने की वजह से नहीं करा पाती वैक्स तो फॉलो करें ये टिप्स

अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। बीस मिनट तक इसे लगा छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। ध्यान रखें, इसके बाद साबुन का प्रयोग न करें। एक दिन छोड़कर आप इस उपाय को कर सकते हैं। नींबू का उपचार करने के ठीक बाद धूप में न जाएं। क्योंकि, यह आपकी त्वचा को संवदेनशील बनाता है और फिर से सनबर्न का कारण बन सकता है।

फेस का कालापन  को कम करने के लिए सबसे पहले एक आलू को घिसें और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को फेस मास्क के रूप में चेहरे पर लगाएं और पंद्रह मिनट के लिए लगा छोड़ दें।

फिर इसे साफ पानी से धो लें। एक दिन छोड़कर लगाने से फेस का सारा कालापन (blackness of face)  दूर हो जाएगा। अगर आपको चेहरे पर आलू का मास्क लगाने के बाद खुजली या जलन हो तो तुरंत मास्क को साफ कर लें।

एलोवेरा जेल  को सीधे वहां लगाएं जहां कालापन (Remove blackness) हो । बीस मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर चेहरा पानी से धो लें। रोजाना इस उपाय को करके आप चेहरे के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

पढ़ें :- Beauty Tips: चेहरे पर डेली करती है सीरम का इस्तेमाल, तो भूलकर न करें इसके साथ इन चीजोंं का इस्तेमाल
Advertisement