Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of eating dragon fruit: आयरन, प्रोटीन व फाइबर जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से होते हैं कई फायदे

Benefits of eating dragon fruit: आयरन, प्रोटीन व फाइबर जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से होते हैं कई फायदे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of eating dragon fruit:  गुलाबी रंग का अजीब सा दिखने वाला फल का नाम ड्रैगन फ्रूट है, जो बहुत ही आसानी से मार्केट में उपलब्ध है। ड्रैगन फ्रूट खाने में टेस्टी होने के साथ साथ तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ड्रैगन फ्रूट (Dragon fruit) लाल और सफेद दो रंगो का होता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम के अलावा एंटी ऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल्स से भरपूर ड्रैगन फ्रूट (Dragon fruit)  खाने से दिल की सेहत अच्छी रहती है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

ड्रैगन फ्रूट (Dragon fruit)  का सेवन करने से कई फायदे होते हैं। आज हम इसे खाने से होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे है। ड्रैगन फ्रूट में कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स के साथ एंटी ऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। इसलिए इसका सेवन करने से दिल से संबंधित बीमारियों से रक्षा करता है और दिल को हेल्दी रखता है।

ड्रैगन फ्रूट (Dragon fruit)  में विटामिन बी के अलावा फोलेट और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन प्रेगनेंसी के दौरान करने से कई फायदे होते है। प्रेगनेंसी के दौरान फोलेट और आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास के लिए जरुरी होता है।

इसके अलावा ड्रैगन फ्रूट (Dragon fruit)  में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से शुगर कंट्रोल करने में हेल्प करता है। शुगर के मरीजों के लिए इसका सेवन फायदेमंद होता है। ड्रैगन फ्रूट में कम कैलोरी के साथ फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से वजन नियंत्रित करने में हेल्प करता है। अगर आप वेट कंट्रोल करने के लिए ड्रैगन फ्रूट का सेवन करना चाहिए।

ड्रैगन फ्रूट (Dragon fruit)  में एंटी एजिंग गुण पाये जाते है साथ ही एंटी ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी स्किन को हेल्दी रखने में हेल्प करता है। जिन लोगों को अक्सर थकान और कमजोरी का एहसास होता है, उनके लिए ड्रैगन फ्रूट का सेवन लाभदायक हो सकता है। ड्रैगन फ्रूट में पाए जाने वाले पोषक तत्वों से शरीर को एनर्जी मिलती है।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Advertisement