आज साल का आखिरी दिन है इसी के नये साल का जश्न और बधाई संदेशों का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नये साल के मौके पर आप अपने दोस्तों औऱ रिश्तेदारों को अलग अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते है तो आज हम आपको चुनकर बेहतरीन शुभकामनाएं मैसेज शेयर कर रहे हैं, जिसे आप अपने आपनों को भेज सकते है।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
नए साल का हर दिन आपके लिए खास हो, अब कोई कहीं पर भी न पल भर को उदास हो.”
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
2.“नए साल की हर सुबह आपके लिए सफलता का संदेश लाए, इस साल आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएं.
नववर्ष 2025 मंगलमय हो!
3.“जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, हर चुनौती का डटकर सामना करें. यह नया साल आपके लिए नई ऊंचाईयां लाए.”
शुभ नववर्ष 2025 !
4.“आपके साथ बिताया हर पल मेरे लिए खास है. यह नया साल हमारे परिवार के लिए खुशियां और स्वास्थ्य लेकर आए.”
नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं!”
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
5.“हर साल जीवन में एक नया अध्याय जोड़ता है, इस साल आपकी किताब खुशियों और सफलता से भरी हो.
नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं!”
6.“सपने हो आपके सच, अपनों का मिले प्यार, खुशियां लेकर आए आपके लिए नया साल.
हैप्पी न्यू ईयर 2025!”
7.“बीते साल की गलतियों को भूल जाएं, नए साल को नई उम्मीदों के साथ अपनाएं. नव वर्ष 2025मंगलमय हो!”
8.“नया साल नई शुरुआत का समय है, अपनी मंजिल को पाने की तैयारी का समय है. आपके जीवन में सफलता और शांति बनी रहे.”
9.“नया सवेरा लेकर आए ढेर सारी खुशियां, हर दिन बने आपके लिए खास. हैप्पी न्यू ईयर 2025!”
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
10.न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए खुदा करे कि नया साल सब को रास आए सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं, खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.
Happy New Year 2025
11.मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश पुराने साल को अलविदा कहें, आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.
Happy New Year 2025
12.सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy New Year 2025
13.इस साल आपके सपनों की उड़ान ऐसी हो कि सफलता के आकाश पर आपका ही अधिकार हो.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
14.सुकून से रह पाए आप भागदौड़ भरे जीवन में, आपकी कामयाबी के किस्से ज़माने को प्रेरित करें.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
15.आपकी तरक्कियों की ताकत इतनी हो कि ये ज़माना दिन-रात आपके नाम के कसीदे पढ़े.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
पढ़ें :- राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज पर नियम तोड़ने पर Supreme Court ने लगाया 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना
16.आपके विचारों से आपका सत्कार हो, नए साल को गले लगाए ऐसा आपका व्यवहार हो.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
17.तेरे हिस्से के ग़मों पर हक़ बस मेरा हो, मेरे हिस्से की खुशियां तेरी चौखट चूमें.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
18.तेरी कामयाबी की कहानी ज़माने को साल भर प्रेरित करती रहे.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
19.समस्याओं से नहीं तू समाज में समाधानों के रूप में जाना जाए.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
20.आशाओं की किरणों सी हो हमारी यारी, जिससे संसार सालभर प्रकाशित रहे.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
21.संघर्षों के दौरान जो साहस के साथ खड़ा है, मित्र! मैं वही तेरा आत्मविश्वास हूँ.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
22.नया साल भी कितना खुशनसीब है, जिसका स्वागत दोस्त तेरी मुस्कुराहट कर रही है.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’
23.तेरी मौजूदगी मेरी जीत का इशारा है, नए साल को भी तेरी मौजूदगी का सहारा है.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
24.हमारी दोस्ती की दास्ताँ लिखी जाए ऐसे कि जैसे कहीं कोई इतिहास लिखा जाता हो.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
25.नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
26.खुशियों की बोछार दोस्ती है
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदा बहार होती दोस्ती है!
27.मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!
28.हर साल कुछ देकर जाता है
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाए
नया साल मनाएंगे!
29.शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम !
नए साल की बधाई आपको!
30.फिर से नया साल आ गया हंसते हंसते लो हमने,
आपको नया साल विश किया नमस्ते नमस्ते.
31.खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं.
32.नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल.
33.जनवरी गई, फरवरी गई,
गये सारे त्योहार.
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का साल.
हैप्पी न्यू ईयर 2025
34.नए वर्ष की पावन बेला में यही संदेश हमारा है,
शुभ रहे सब मंगल रहे,
2025 के नव वर्ष का हर दिन
आपके लिए विशेष और खुशियों से परिपूर्ण रहे.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
35. आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!