सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफ़ार्म है जहां हर समय कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। इस जगह पर हर लोग समय बिताते हैं चाहे 10 ही मिनट। अब ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है
पढ़ें :- Viral News : गाजर का हलवा बनाने के लिए लड़की ने अपनाया शॉर्टकट, नतीजा देख नहीं रोक पाएंगे हसीं
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
Matter khatam ho gaya pic.twitter.com/9OYrpF0fMQ
— Bhumika (@sankii_memer) September 30, 2025
पढ़ें :- Viral News : बेटी होते ही झूम उठा परिवार, पिता ने 'धुरंधर' का Fa9la Dance कर मनाया जश्न; आदित्य धर ने बताया- 'ट्रेंड विनर'
इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि दो दोस्त अपने तीसरे दोस्त को इस बात के लिए इनकरेज कर रहे हैं कि वो एक लड़की से जाकर अपने दिल की बात बोल दे। वो बोल रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा वो न ही तो बोलेगी और उनकी बातें सुनकर वो बंदा भी तैयार हो जाता है कि वो जाकर उससे बात कर ले। अब तक तो लग रहा था कि ये कितने अच्छे दोस्त हैं मगर अगले ही पल सब बदल गया। वो शख्स जैसे ही लड़की के पास पहुंचता है तो वो उसे धक्का दे देते हैं जिससे वो लड़की पर गिर जाता है और इस वजह से लड़की गुस्से में उस पर चाय या कॉफी जो भी था, वो फेंक देती है।
यहाँ देखें वीडियो
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @sankii_memer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 42 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इतने हरामी दोस्त। दूसरे यूजर ने लिखा- हमला अचानक से हुआ। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसे दोस्त से अच्छा है दोस्त न ही हो। चौथे यूजर ने लिखा- खत्म है मैटर।