Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bhakshak Trailer release: महिला की न्याय पाने की कहानी ‘भक्षक’ का ट्रेलर रिलीज

Bhakshak Trailer release: महिला की न्याय पाने की कहानी ‘भक्षक’ का ट्रेलर रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bhakshak Trailer release ; सच्ची घटनाओं से प्रेरित क्राइम ड्रामा मूवी ‘भक्षक’ का प्रीमियर 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स इंडिया पर होगा। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की है। इसे पुलकित ने डायरेक्ट और गौरी खान व गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है। इसमें मुख्य भूमिकाओं में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर हैं।

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?

मेकर्स ने आज गुरुवार (18 जनवरी) को फिल्म का टीजर जारी कर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया। ‘भक्षक’ एक महिला की न्याय पाने की कहानी है। इसमें ‘वैशाली सिंह’ के रूप में भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती है।

हालांकि टीजर में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। भूमि डीग्लैमराइज्ड अवतार में हैं। टीजर के अंत में भूमि एक लड़की से कहती दिखती हैं, “छोटी-छोटी बच्चियों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम, समझ रही हो?”

वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, “एक ऐसे पत्रकार की कहानी, जो सच्चाई को उजागर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘भक्षक’ नेटफ्लिक्स पर आ रही है।” ‘भक्षक’ कुछ सालों में रेड चिलीज बैनर की पहली डिजिटल रिलीज है। इसका आखिरी डिजिटल आउटपुट जसमीत के रीन की 2022 की डार्क कॉमेडी ‘डार्लिंग्स’ थी। भूमि के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में देखा गया था। भूमि के पास ‘तख्त’, ‘सारे जहां से अच्छान’ और ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ जैसी फिल्में भी हैं।

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

 

Advertisement