Bharat Band: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले को लेकर आज देशभर में विभिन्न संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने केा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सपा, बसपा, भीम आर्मी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन का असर पड़ा है, जिसके कारण हाईवे पर जाम लगा। इसके साथ ही कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाल। झांसी में प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम से खुद तैयारियों को परखा और बंद की आड़ में हिंसा करने की साजिश करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।
डीजीपी ने बताया कि बंद को शांतिपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और संगठनों के ज्ञापन अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं। डीजीपी मुख्यालय द्वारा जिलों को आठ कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। जिलों में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जो भी उपद्रवी तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।