Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul G andhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी पहुंच चुकी है। राहुल गांधी को भदोही में पहले से तय जगह पर रात्रि विश्राम के लिए रुकने की अनुमति न मिलने की वजह से अब उन्हें खेत में टेंट लगाकर रहना पड़ेगा।
पढ़ें :- रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी: चुरुवा मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिशा की बैठक में लिया हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी (Rahul G andhi) को ज्ञानपुर के विभूति नारायण इंटर कालेज में रात्रि विश्राम में रुकना था लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा होने की वजह से अनुमित नहीं मिली। जिस वजह से वे रात्रि विश्राम के लिए एक खेत में टेंट लगा रहेंगे। खेत में राहुल गांधी के रहने के लिए व्यवस्था और टेंट लगाने की तैयारी शुरु हो चुकी है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 17 और 18 फरवरी को भदोही में रहेंगे। इस दौरान रात में आराम करने के लिए उन्हें जिस कालेज में रुकना था वहां रुकने की अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं मिली है।
इस वजह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ज्ञानपुर रोड के पास मुंसी लाटपुर गांव में स्थित खेत में राहुल गांधी की यात्रा को रुकने की अनुमति मिली है। इसके लिए खेत में टेंट आदि लगाया जा रहा है। आपको बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शुक्रवार 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रवेश कर चुकी है।