Bharat NCAP Test : हाल ही में Mahindra ने Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9E इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया गया था। अब इन दोनों कार को लेकर नया अपडेट सामने आया है। Bharat NCAP की ओर से इन दोनों कार को कार सेफ्टी रेटिंग में टॉप स्टार के साथ् 5 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले भारत एनकैप Skoda Kylaq को 5 स्टार रेटिंग दे चुकी है। महिंद्रा की 2 और गाड़ियों को 5 स्टार रेटिंग मिल गई हैं, जो कि कंपनी की काफी फायदेमंद साबित होंगी। इससे पहले महिंद्रा की कार को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं। अब ये 2 नई कार और इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
इन दोनों कार को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है। यानी कि ये कार बड़ों से लेकर बच्चों तक सेफ और सुरक्षित है।
Mahindra BE 6 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.93 प्वाइंट्स मिले हैं। इसके अलावा XEV 9e को इसी कैटेगरी में 32 में से 32 प्वाइंट्स मिले हैं। ऐसे में इन दोनों कार ने सेफ्टी रेटिंग के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग स्कोर की है।