Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स निरहुआ ने विदेशी लड़की के साथ बाथटब में की ऐसी हरकतें, गाने ने उड़ा दिया गर्दा

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स निरहुआ ने विदेशी लड़की के साथ बाथटब में की ऐसी हरकतें, गाने ने उड़ा दिया गर्दा

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri industry) के सुपरस्टार्स दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav aka Nirahua) को भला कौन नहीं जानता है?   निरहुआ इस वक्त अपने एक और गाने को लेकर चर्चा में है। बता दें कि इ गाने के रिलीज होने के साथ ही धमाका हो गया है और भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri industry)  में तूफान आ गया है। इसका एक कारण ये भी है कि इस गाने के बोल तो अलग हैं ही लेकिन कोई भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) इस गाने का हिस्सा नहीं बनी है।

पढ़ें :- Casting Couch : कास्टिंग काउच को लेकर कशिश कपूर का चौकाने वाला खुलासा, मुझे होटल में बुलाया और..

जी हां, निरहुआ का होठा लालिया रिलीज हो चुका है इसमें उनके साथ एक विदेशी महिला नजर आ रही हैं। अंग्रेज महिला के साथ रोमांस करते दिनेश लाल यादव को देखकर आप हैरान होने वाले हैं।

बाथटब में किया रोमांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में भोजपुरी गानों की तरह कुछ बोल्ड सीन्स है और बोल भी काफी बोल्ड नजर आ रहे हैं। कभी बाथरूम में, कभी बाथटब में तो कभी बेडरूम में रोमांस (Bhojpuri Actor Nirahua Romence In Bathtub) करते निरहुआ शानदार दिखे हैं। हालांकि ये एक्ट्रेस इसके पहले किसी भोजपुरी गाने का हिस्सा बनी है या नहीं इसको लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है। गाना देखकर इतना जरूर लग रहा है कि ये काफी चलने वाला है। निरहुआ का ऐसा बोल्ड अवतार काफी समय के बाद फिर से देखने को मिला है। अक्सर देखा जाता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri industry) को अश्लील कहकर ट्रोल किया जाता है।

लोग कर रहे हैं ऐसी बातें

इस वीडियो को bhojpuribaza.official नाम के एक पेज ने साझा किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ”बेबी तेरे बाडी के टच से , सच कहूं रोमांटिक फट से।” इसके बाद लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ”ओह मजा आ गया।” एक ने लिखा, ”चलो कुछ अलग तो देखने को मिला।” एक ने लिखा, ”गर्दा उड़ा दिया।” इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। फिलहाल आप देखिए ये वीडियो..

पढ़ें :- काजल राघवानी ने खेसारी लाल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- उनके मोबाइल में कई लड़कियों के न्यूड वीडियो और स्क्रीनशॉट फोटोज हैं
Advertisement