Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Bhojpuri film Rajaram teaser: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म राजाराम का टीजर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

Bhojpuri film Rajaram teaser: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म राजाराम का टीजर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Bhojpuri film Rajaram teaser: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म राजाराम का टीजर रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया है। जैसा कि टीजर की शुरुआत में खेसारी लाल यादव भगवान राम के किरदार में नजर आ रहे हैं वहीं आखिर में वो जींस और काले रंग की टीशर्ट और आंखो पर चश्मा लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों को उनकी इस फिल्म का इंतजार है।

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

एक्टर खेसारी लाल यादव के फैंस उनके इस किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड है। भोजपुरी फिल्म ‘राजाराम’ के टीजर को लेकर एक्टर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें मैंने ऐसा किरदार निभाया है, जो पहले कभी नहीं किया।

फिल्म राजाराम के टीजर में जो देखा गया है, वह सिर्फ एक झलक है। पूरी फिल्म में दर्शकों को कई अप्रत्याशित मोड़ और भावनात्मक क्षण देखने को मिलेंगे। मुझे यकीन है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगी।

हमने फिल्म की कहानी और तकनीकी पक्ष पर खासा ध्यान दिया है, ताकि इसे दर्शकों तक एक नई और अनूठी शैली में पेश किया जा सके। मैं अपने फैंस का आभारी हूं, जो हमेशा मेरे काम को सराहते हैं और मुझे उम्मीद है कि ‘राजाराम’ भी उन्हें उतना ही पसंद आएगी, जितनी हमें इसे बनाने में मजा आया। फिल्म राजाराम के टीजर को लेकर निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए एक अनूठी पेशकश है। राजाराम में हमने एकदम नया कॉन्सेप्ट तैयार किया है। टीजर सिर्फ एक झलक है, असली सरप्राइज तो फिल्म में है।

पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला

खेसारी लाल यादव के साथ काम करना हमेशा शानदार अनुभव रहता है, और इस बार उनका किरदार दर्शकों को निश्चित रूप से चौंकाने वाला है। फिल्म की तकनीकी गुणवत्ता, निर्देशन, और कहानी पर हमने विशेष ध्यान दिया है, ताकि इसे न केवल भोजपुरिया दर्शकों बल्कि हर सिनेमा प्रेमी के लिए खास बनाया जा सके।

Advertisement