Dil Dei Ke Fansni Song released: भोजपुरी संगीत की दुनिया की गायिका सरस्वती सरगम अपना नाया गाना लेकर आईं हैं। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बने इस भोजपुरी लोकगीत ‘दिल देई के फंसनी’ से धमाल मचाया है। इस गाने को बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। जिसे भर भर कर प्यार मिल रहा है।
पढ़ें :- Bhojpuri Song : 'दिल लेके भाग जइबे' धमाकेदार गाना रिलीज, आस्था सिंह के साथ रोमांस करते नजर आए पवन सिंह
यह भोजपुरी लोकगीत ‘दिल देई के फंसनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में क्यूट अदाकारा स्नेहा बकली अपनी मोहिनी मुस्कान और दिलकश डांस से सभी को लुभाती दिख रही हैं। स्नेहा बकली के डांस मूव्स को देखकर उनके फैन्स भी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।