Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फैंस खूब पंसद करते हैं। उनकी फिल्मों को लेकर फैंस के अंदर बड़ी दिवानगी देखने को मिलती है। अब ‘भूल भुलैया 3’ में उनके रोल को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि, इस फिल्म का टीजर अगस्त महीने के आखिरी तक आ जाएगा और ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन नजर आएंगे।
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
इन सबके बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कुमार का भी कैमियो होने वाला है क्योंकि ‘भूल भुलैया 1’ में विद्या बालन के साथ वह भी लीड रोल में थे। लेकिन, सवाल यह उठता है कि क्या है ये रिपोर्ट्स सही हैं?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, अक्षय कुमार से इसके बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वह ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा नहीं हैं। अक्षय ने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। ये फेक न्यूज है। बता दें कि, अक्षय कुमार बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे।