पीएम मोदी पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई अपमानित टिप्पणी के बाद विवाद है की थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद के बीच तमाम हस्तियों से लेकर आम लोगो द्वारा जिन्होंने मालदीव की यात्रा का प्लान या बुकिंग की थी उन्होंने अपने प्लान को कैंसिल कर दिया है।
पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी
सोशल मीडिया में बॉयकॉटमालदीव बीते कई दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं फिल्म जगत से लेकर तमाम हस्तियों ने भी भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही है। विवादों के बीच में ईज माय ट्रिप ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट बुकिंग्स को संस्पेंड कर दिया है। ईज माय ट्रिप के सीईओ और को फाउंडर निशांत पिट्टी ने एक्स पर यह जानकारी शेयर की है।
In solidarity with our nation, @EaseMyTrip has suspended all Maldives flight bookings
#TravelUpdate #SupportingNation #LakshadweepTourism #ExploreIndianlslands #Lakshadweep#ExploreIndianIslands @kishanreddybjp @JM_Scindia @PMOIndia @tourismgoi @narendramodi @incredibleindia https://t.co/wIyWGzyAZY — Nishant Pitti (@nishantpitti) January 7, 2024
पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस
ईज माय ट्रिप के सीईओ और को फाउंडर निशांत पिट्टी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमारे देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए EaseMyTrip ने सभी मालदीव फ्लाइट बुकिंग्स सस्पेंड कर दी हैं।’ उन्होंने प्रशांत पिट्टी की एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें पीएम मोदी की हाल की लक्षद्वीप की फोटो थी।
इसमें चलो लक्षद्वीप हैशटैग लगाया हुआ था। पोस्ट में लिखा था, ‘लक्षद्वीप का पानी और समुद्रतट मालदीव/सेशेल्स जितने अच्छे हैं। पीएम मोदी द्वारा हाल ही में विजिट की गई इस खूबसूरत डेस्टिनेशन के लिए हम ईज माय ट्रिप में अनोखे स्पेशल ऑफर लेकर आएंगे।’