उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा से संबंधित बड़ा फैसला लिया है। स्कूल में पढने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने स्कूल वैन और बसों में सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) को लगाना अनिवार्य कर दिया है।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
प्रमुख सचिव परिवहन (Principal Secretary Transport ) लक्को वेंकटेश्वर लू द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियम, 1998 के नियम के 222 के तहत स्कूल वैन और सभी स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरों का अनिवार्य प्रावधान होगा। इसमें राज्य में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाली बसें भी शामिल होंगी।
परिवहन विभाग प्रमुख सचिव लक्को वेंकटेश्वर लू द्वारा जारी किए आदेश के मुताबिक सीसीटीवी लगवाने के लिए तीन माह का वक्त दिया गया है। स्कूल मैनेजमेंट के साथ वैन के मालिकों की भी जिम्मेदारी होगी कि वह इस आदेश का पालन करें।
पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी