Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. एमपी में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश…. मुख्यमंत्री ने हॉवेल से मुलाकात की

एमपी में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश…. मुख्यमंत्री ने हॉवेल से मुलाकात की

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्य प्रदेश में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश होने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल से मुलाकात की। मध्य प्रदेश के विमानन क्षेत्र में 2 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश पर योजना तैयार की गई है।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल ने मुलाकात की है। उन्होंने प्रदेश में विमानन क्षेत्र में अत्याधुनिक एमआरओ (मेंटेनेंस रिपेयर एंड ऑपरेशंस) सुविधा की शुरुआत करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की है। इनएविया एविएशन समूह, सेवा मुक्त विमानों को रिसाइकल कर उन्हें इच्छुक एयरलाइंस को प्रदान करने के क्षेत्र में गतिविधियां संचालित करने के लिए प्रदेश में आरंभिक रूप से 500 करोड़ रुपए के निवेश का इच्छुक है। चरणबद्ध रूप से 2000 करोड़ रुपए तक का निवेश किया जाएगा। एमआरओ के अंतर्गत कंपोनेंट निर्माण, सीएनडी चैक और इंजन मरम्मत भी शामिल होगी।

Advertisement