Commonwealth Games 2026: कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में 23 जुलाई से 2 अगस्त 2026 किया जाएगा। इस शहर में 12 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए केवल 10 खेलों को ही शामिल किया गया है, जबकि कई खेलों को हटा दिया गया है। जिनमें भारत मेडल जीतने की उम्मीदें ज्यादा रहती हैं।
पढ़ें :- Vinod Kambli: क्या विनोद कांबली मानेंगे कपिल देव की शर्त? वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने किया है मदद का वादा
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की वेबसाइट के अनुसार, कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में ग्लासगो के आठ मील के गलियारे के भीतर चार स्थानों पर केंद्रित 10-खेल कार्यक्रम होंगे। खेल चार स्थानों पर होंगे उनमें स्कॉट्सटाउन स्टेडियम, टोलक्रॉस इंटरनेशनल स्विमिंग सेंटर, एमिरेट्स एरिना – सर क्रिस होय वेलोड्रोम और स्कॉटिश इवेंट कैंपस (एसईसी) शामिल हैं। जिन 10 खेलों को कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के लिए शामिल किया गया है, उनमें एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), तैराकी और पैरा तैराकी, कलात्मक जिमनास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा ट्रैक साइक्लिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी, जूडो, बाउल्स और पैरा बाउल्स, और 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल शामिल हैं।
हालांकि, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, स्क्वाश, टेबल टेनिस और रेसलिंग जैसे खेलों कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से हटा दिया गया है, इन खेलों में भारत के मेडल जीतने की उम्मीद ज्यादा रहती है। ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के इस फैसले को भारत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में किया गया था। जिसमें भारत ने कुल 61 मेडल जीते थे।