Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Bigg Boss 19 : द ट्रेटर्स’ फेम रैपर ने ठुकराया Bigg Boss 19 का ऑफर, शो पर आया नया अपडेट

Bigg Boss 19 : द ट्रेटर्स’ फेम रैपर ने ठुकराया Bigg Boss 19 का ऑफर, शो पर आया नया अपडेट

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

फेमस रियेलिटी शो बिगबॉस 19 को लेकर लोगों  में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं अब इसे लेकर बड़ी खबर आई हैं। बीते  दिन खबर आई थी अनुपमा के एक्टर ने बिगबॉस के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। बता दें की करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ फेम फेमस रैपर रफ्तार ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

रफ्तार ने ठुकराया बिगबॉस का ऑफर

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने ‘द ट्रेटर्स’ के कई सेलेब्स को अप्रोच किया था। इसमें पूरव झा, एलनाज नौरोजी, अपूर्वा मुखीजा और रफ्तार का नाम शामिल था। पूरव और एलनाज पहले ही बिग बॉस 19 के ऑफर को ठुकरा चुके थे। अब लेटेस्ट अपडेट है कि रैपर रफ्तार ने भी मेकर्स के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। इस बात की अनाउंसमेंट उन्होंने खुद ही एक पोस्ट के जरिए की है।

इंस्टा स्टोरी पर दिया अपडेट

रैपर रफ्तार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने क्लियर कर दिया है कि वह बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने बिग बॉस 19 के साथ बड़ा सा NO लिखा है। दूसरी तरफ biggboss.tazakhabar ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अपडेट दिया है कि रफ्तार सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।

पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन

 

Advertisement