Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुहागट के बीच एनडीए और विपक्ष महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर दबाव की राजनीति शुरू हो चुकी है। दोनों गठबंधन के घटक दल ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की लालसा लिए इसी रणनीति को अपना रहे हैं। इसी कड़ी में एनडीए लोजपा (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में खुद उतारने का फैसला किया है। उनकी ओर से हाल ही में दिये गए बयानों से साफ है कि चिराग कम सीटों पर मनाने वाले नहीं हैं। जिसके लिए भाजपा ने भी सीटों के बंटवारे को लेकर योजना बनानी शुरू कर दी है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
दरअसल, चिराग पासवान ने हाल ही में खुद विधानसभा चुनाव लड़ने और उनके कार्यकर्ताओं को सभी सीटों पर तैयारी करने की बात कही थी। उनके इस बयान को साफ तौर पर एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव की राजनीति के रूप में देखा गया है। उनके सभी सीटों पर लड़ने की टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए भाजपा ने कहा है कि एनडीए की सभी पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी। गठबंधन का जो भी उम्मीदवार होगा वह हर दल का होगा, ऐसे में चिराग के बयान में कुछ भी गलत नहीं है। जहां तक चिराग पासवान के खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात है, तो यह उनकी पार्टी तय करेगी कि कौन चुनाव लड़ेगा कौन नहीं।
चिराग को इतनी सीटें देने को तैयार भाजपा
साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा, एनडीए का हिस्सा नहीं थी। पिछले चुनाव में पार्टी ने अकेले 137 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन पार्टी को सिर्फ एक ही सीट पर सफलता मिल पायी थी। वहीं, नौ सीटों पर लोजपा के उम्मीदवाद दूसरे स्थान पर रहे थे। लेकिन, इस चुनाव में परिस्थितियां अलग हैं, क्योंकि अब एनडीए में सीटें जेडीयू और भाजपा में बराबर बंटने के बाद बाकी लोजपा व अन्य घटक दलों को मिलेंगी। भाजपा सूत्रों की मानें तो चिराग इस चुनाव में भी लोकसभा चुनावों के फॉर्मूले को अपनाने पर जोर दे रहे हैं। इससे भाजपा व जेडीयू को थोड़ा-बहुत नुकसान होगा, लेकिन जीतनराम मांझी की हम व उपेंद्र कुशवाह की रालोमो की दिक्कतें बढ़ेंगी।
सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास ) की मांग लगभग 30 सीटों की है, लेकिन उनकी पार्टी को 20 से 25 सीटें ही मिल सकती हैं। भाजपा और जेडीयू 100-100 सीटों पर लड़ सकती हैं। बाकी बची सीटों पर हम और रालोमो को दिये जाने की संभावना है।