Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bihar News : राज्यपाल फागू चौहान की हालत नाजुक , एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली रेफर

Bihar News : राज्यपाल फागू चौहान की हालत नाजुक , एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली रेफर

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bihar News : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें गुरुवार देर रात पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल (IGIMS Hospital) में भर्ती कराया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस (Air Ambulance)के जरिए पटना से दिल्ली (Patna to Delhi) ले जाया जा रहा है। दिल्ली के एम्स (Delhi’s AIIMS) में उनका इलाज हो सकता है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

फागू चौहान (Fagu Chauhan)साल 2019 से बिहार के राज्यपाल हैं। 74 साल के चौहान मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1948 में यूपी के आजमगढ़ में हुआ था। यूपी के 17वें विधानसभा चुनाव (UP’s 17th Assembly Elections) में वह सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले विधायक थे। घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) से वे रिकॉर्ड 6 बार विधायक रहे।

फागू चौहान (Fagu Chauhan) बीजेपी (BJP) के अलावा बसपा (BSP) , लोक दल समेत अन्य पार्टियों में रह चुके हैं। वे पहली बार 1985 में विधायक बने थे। 1991 में उन्होंने जनता दल से चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद 1996, 2002 और 2007 में भी में भी विधायक बने। 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में उन्होंने बीजेपी (BJP)  के टिकट पर जीत दर्ज की थी। 2019 में उन्हें बिहार का राज्यपाल (Governor of Bihar) नियुक्त किया गया।

Advertisement