Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में एक ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने विधानसभा में जातीय गणना पर बोलते हुए जनसंख्या के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसको लेकर हंगामा हो गया। भाजपा ने नीतीश कुमार के इस बयान के बाद उन पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- पूर्व IPS व राम मंदिर ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन,अंतिम संस्कार कल
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा है उसे लिखा नहीं जा सकता है। उनके इस बयान पर भाजपा समेत सोशल मीडिया के यूजर्स उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। बिहार भाजपा ने एक्स पर लिखा कि, ”भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा।
नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट “B” Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए। लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!