Sarkari Naukri: बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है।
पढ़ें :- एयरफोर्स स्कूल कानपुर कैंट में टीचिंग पदों पर निकाली कई भर्ती, ये डिग्री वाले करें अप्लाई
नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 17 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे यानी इस तिथि से ही एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होगा। वहीं, कैंडिडेट्स इसके लिए 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 305 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन करने के लिए योग्यता?
- नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की मिनिमम एजुकेशन इंटरमीडिएट पास या समकक्ष पास होनी चाहिए।
- इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1/8/2024 के आधार पर की जाएगी।
- संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे। सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें। इतना करने के बाद उम्मीदवार अपना फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म को भरने के बाद उसे सबमिट करें। आखिरी में उम्मीदवार अपने फ़ॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें।