Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar Smart Meter: चार महीने में आया 18,56,132 रुपए का बिजली बिल; स्मार्ट मीटर लगाने के बाद टेंशन में परिवार

Bihar Smart Meter: चार महीने में आया 18,56,132 रुपए का बिजली बिल; स्मार्ट मीटर लगाने के बाद टेंशन में परिवार

By Abhimanyu 
Updated Date

Bihar Smart Meter: बिहार के कटिहार में एक परिवार को स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगवाना भारी पड़ गया। यहां पर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में एक उपभोक्ता को पिछले चार महीनों का 18 लाख 56 हजार 132 रुपए का बिजली बिल आया है। इतना ही नहीं बिजली विभाग ने घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद उपभोक्ता का परिवार परेशान है।

पढ़ें :- कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

जानकारी के मुताबिक, मामला कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 का है, जहां पर उपभोक्ता मक्कू टुडू को पिछले चार महीनों का 18 लाख 56 हजार 132 रुपए का बिजली बिल आया है। उपभोक्ता के घर परिवार का कहना है कि इसी साल अगस्त महीने में पोस्टपेड मीटर (Postpaid Meter) को हटाकर प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगाया था। जिसके बाद से पिछले दो महीनों का बिजली बिल बकाया था जिसके एवज में विभाग द्वारा इतना अधिक बिल आया कि बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काट दिया। वहीं उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।

वार्ड नंबर 12 के लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही के कारण इस तरह का इतना ज्यादा बिल आया है। विभाग द्वारा लगाए गए मीटर में ऐसी ही खामियां सामने आती हैं। उपभोक्ता मक्कू टुडू ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल बिल की समीक्षा व सुधार करने की अपील की है। हालांकि, बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की ओर से किसी भी प्रकार का संज्ञान नही लिया जा रहा है।

Advertisement