नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले देशभर में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। हालांकि, विपक्षी दल इस एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
पढ़ें :- बिहार में हमारी सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी, हम इसके लिए हैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध : जिगनेश मेवानी
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई है। ये मुलाकात चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले हुई है। दोनों नेताओं ने 7, लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की। कहा जा रहा है कि, चुनाव नतीजों को लेकर ये अहम मुलाकात हुई है।