लखनऊ। दिवाली और छठ पर घर जा रहे यात्रियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रेल से यात्रा के दौरान खासकर इस तरह की तस्वीर सामने आ रही है। यात्रियों को ट्रेन के अंदर बैठने तक की जगह नहीं मिल रही। लिहाजा, वो खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर हैं। कई यात्री तो ट्रेन में भीड़ देखकर अपने गंतव्य तक जाने का इरादा बदल दे रहे हैं।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
अब इसको लेकर समाजादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भाजपा सरकार ने ‘रेल गाड़ी’ को ‘झेल गाड़ी’ बना दिया है: रेलवे की टिकट खिड़की को झेलो, रेलवे की वेबसाइट के नख़रे झेलो, रेलवे के महादलालों को झेलो, रेलवे स्टेशन पर परेशानी झेलो, रेलवे प्लेटफ़ार्म पर भीड़ झेलो, ट्रेन में प्रवेश के लिए धक्कामुक्की झेलो, रिज़र्व सीट पर अनाधिकृत लोगों को झेलो और ट्रेन के अंदर चोरी के डर को झेलो। यात्री कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
भाजपा सरकार ने ‘रेल गाड़ी’ को ‘झेल गाड़ी’ बना दिया है :
– रेलवे की टिकट खिड़की को झेलो
– रेलवे की वेबसाइट के नख़रे झेलो
– रेलवे के महादलालों को झेलो
– रेलवे स्टेशन पर परेशानी झेलो
– रेलवे प्लेटफ़ार्म पर भीड़ झेलो
– ट्रेन में प्रवेश के लिए धक्कामुक्की झेलो
– रिज़र्व सीट पर… pic.twitter.com/WwVchv9Z9B— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2024
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
दरअसल, दिवाली और छठ पर्व पर देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर काम करने वाले लोग अपने घर त्योहार मनाने क लिए जा रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री दिख रहे हैं, जो अपने गंतव्य तक जाने के लिए परेशान हैं।