पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिन गुरुवार को आदर्श नगर पंचायत कार्यालय सोनौली में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता, सभासद और पंचायत कार्यालय के कर्मचारी शामिल हुए।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
चेयरमैन प्रतिनिधि शाहनवाज खान और भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मुख्यमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि
शाहनवाज खान और भाजपा नेता रवि वर्मा ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में प्रदेश में विकास और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव, रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल, अमीर आलम, निजामुद्दीन खान, प्रेम सिंह, पप्पू खान, कमरुद्दीन खान, शकील खान, अहमद अली, पप्पू लाल सहित पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।