Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Odisha Train Accident: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख सांसदों से की ये बड़ी अपील

Odisha Train Accident: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख सांसदों से की ये बड़ी अपील

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ओडिशा के बालासोर में शुकवार की शाम तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में  करीब 280 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल होने की खबर है। मरने और घायल होने वाले लोगों का आंकड़ा कम या अधिक हो सकता है। अभी मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच

यह घटना तब हुई जब एक यात्री ट्रेन, कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस, पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई, और एक अन्य ट्रेन, यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट, पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई।

ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, और माना जाता है कि कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। घटना शुक्रवार की शाम की है, जब कोलकाता से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।

इसी बीच यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (दुरंतो) वहां आ गई और कोरोमंडल से टकराकर पलट गई। इस टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेन का इंजन बोगी के ऊपर चढ़ गया।

हादसे में बचाव एंव राहत कार्य पूरा हो चुका है। इस मामले में भाजपा सांसद ने ट्वीट करके ट्वीट करके दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है!

पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।

Advertisement