Swara bhaskar post: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. भले ही स्वरा भास्कर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके वह किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं.
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
इस वक्त स्वरा भास्कर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कलमा को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. ऐसे में उनके इस पोस्ट को देखकर बीजेपी के दिग्गज सांसद निशिकांत दुबे ने एक्ट्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ‘अब धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान दे रहे हैं.’
स्वरा भास्कर ने बीजेपी पर कसा तंज
Bataao… 67 saal ke zyaadaatar Congress sarkaar mein yeh na karna pada.. 2014 ki ‘asli Aazaadi’ ke baad kya haal ho gaya.. https://t.co/AWYXWAwrTN
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 25, 2025
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
दरअसल, स्वरा भास्कर ने बीजेपी के दिग्गज सांसद निशिकांत दुबे के उस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए बीजेपी के मजे लिए है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु… आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरुरत पड़े.’ इस पर स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बताओ, 67 साल की ज्यादातर कांग्रेस सरकार में ये ना करना पड़ा…2014 की ‘असली आजादी’ के बाद क्या हाल हो गया.’
निशिकांत दुबे ने लिए एक्ट्रेस के मजे
धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बॉंट रहे हैं? https://t.co/oOONEkMwY2
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 25, 2025
बता दें कि, नरेन्द्र मोदी साल 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. ऐसे में कंगना ने अपने एक बायन में कहा था कि उसी साल देश को असली आजादी मिली. कंगना के इस बयान पर स्वरा ने उनकी खिंचाई भी की थी. और अब उन्होंने इसको लेकर एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा है. स्वरा के इस पोस्ट की अब हर तरफ चर्चा होने लगी है. वहीं जब स्वरा ने निशिकांत दुबे के पोस्ट पर तंज कसा तो वो भी एक्ट्रेस के रिएक्शन पर पलटवार करने से बाज नहीं आए. उन्होंने लिखा, ‘धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं?’
पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार