Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शरद पवार के बयान पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा-15 फरवरी को देशमुख कर रहे थे प्रेसवार्ता

शरद पवार के बयान पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा-15 फरवरी को देशमुख कर रहे थे प्रेसवार्ता

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच एक बार फिर शरद पवार राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के बचाव में आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि देशमुख पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

शरद पवार ने कहा कि जिस वक्त की मुलाकात का परमबीर सिंह ने जिक्र किया है, उस वक्त देशमुख अस्पताल में थे। वहीं, इसको लेकर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने देशमुख का 15 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का एक वीडियो साझा किया है।

वहीं, इसको लेकर शरद पवार द्वारा किए जा रहे बचाव पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। बता दें कि, शरद पवार ने प्रेसवार्ता में कहा था कि देशमुख 5 से 15 फरवरी तक कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, ऐसे में क्राइम ब्रांच के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से उनकी मुलाकात का सवाल ही नहीं उठता है।

 

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा
Advertisement