UP By-Elections 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी और भाजपा ने उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेशय यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, उपचुनाव में सभी 9 सीटों को भाजपा बड़े अंतर से जीतने जा रही है।
पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, यूपी की जनता समझ चुकी है कि भाजपा का कमल ही भरोसे का प्रतीक है और सपा की साइकिल सिर्फ धोखे का पर्याय है। इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर भाजपा गठबंधन को भारी अंतर से जिताने का जनता ने मन बना लिया है। 2027 में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की मज़बूत नींव पड़ने जा रही है। सपा की साइकिल अब सैफई के गेराज में पंचर होकर हमेशा के लिए खड़ी रह जाएगी। अखिलेश यादव का हर दावा अब ‘#100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ जैसा है।
इन सीटों पर हो रहा है चुनाव
बता दें कि, यूपी में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव हो रहा है। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। हालांकि, इसमें मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है।