Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा के प्रत्येक वार्डो के जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा कंबल और साल–विधायक ऋषि त्रिपाठी

नौतनवा के प्रत्येक वार्डो के जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा कंबल और साल–विधायक ऋषि त्रिपाठी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भीषण ठंड को देखते हुए रविवार को नौतनवा नगर पालिका ने एक बड़ा राहत कार्यक्रम आयोजित किया। नगर के 14 वार्डों में एक साथ जरूरतमंदों के बीच विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी और चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में कंबल और साल वितरित किए गए।

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते इस जिले 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा, “इस कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। जनता के हितों के लिए चेयरमैन और मैं मिलकर कार्य कर रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे।”

चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया, “आज 14 वार्डों की हजारों जरूरतमंद महिलाओं को साल और पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। अब तक 16 वार्डों में यह राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। यह हमारा कर्तव्य है कि ठंड में कोई भी व्यक्ति असुविधा महसूस न करे।” ठंड से बचाव के लिए साल और कंबल

वितरण गोरखा स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, लंका बाबा कुटी परसोईया, मधुबन इंटर कॉलेज और वार्ड नंबर 7 में सभासद राहुल दुबे के आवास पर किया गया। कार्यक्रम में सभी वार्डों के सभासद भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल में सहयोग दिया।

पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चु​की किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा
Advertisement