Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Blue Drums case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से खौफ में यहां के दुकानदार, नीले ड्रम को बेचने से पहले रख रहे हैं ये शर्त

Blue Drums case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से खौफ में यहां के दुकानदार, नीले ड्रम को बेचने से पहले रख रहे हैं ये शर्त

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Blue Drums case

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड (Saurabh murder case) के बाद से नीले ड्रम (Blue Drums) पर खूब चर्चा हो रही है यहां तकि सोशल मीडिया पर रील्स और मीम्स बनाये जा रहे है। इस हत्याकांड के बाद से कई जिलों से ऐसी खबरें भी सामने आयीं है जिनमें पतियों ने अपनी पत्नियों से बचाने की गुहार लगाई है कि उनकी पत्नियां भी धमकी देती है। दरअसल मुस्कान (muskaan) ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करके शव को नीले रंग के ड्रम (Blue Drums) में भर दिया था और उसके ऊपर से सीमेंट रख डालकर जाम कर दिया था।

पढ़ें :- Viral video: मेरठ में थाने के बाहर एक पति को लेकर आपस में भिड़ी दो पत्नियां, एक दूसरे को बाल खींचकर पीटा

इस हत्याकांड के बाद से नीले रंग के ड्रम पर खूब चर्चा हो रही है। अब खबर यह आ रही है कि दुकानदारों ने भी इस नीले रंग के ड्रम को बेचने से पहले खरीददारों का आधार कार्ड चेक कर रहे है। खरीददार की पूरी जानकारी लेने के बाद ही ड्रम बेच रहे हैं।

आपको बता दें कि मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ (29) की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट से भर दिया था। मुस्कान ने सौरभ हत्याकांड के बाद सिर को धड़ से अलग कर, कलाईयों को काटकर नीले ड्रम में रखा गया था, सिर को अलग रखा गया था, धड़ को अलग रखा गया था, चाकू अलग रखा गया था और कलाईयां अलग रखी गईं थीं।

इसके बाद से लोगो में नीले ड्रम को लेकर खौफ है। नीले ड्रम को लेकर तमाम कॉमेडी के वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में नीले ड्रम का मजाक बनाया जा रहा है कि भाई नीला ड्रम घर से ले जाओ चाहे फ्री ही ले जाओ, कई वीडियोज में तो ये भी दिखाया गया है कि जैसे ही पत्नी नीला ड्रम लेकर आती हैं पति कोसों दूर भागता नजर आता है।

पढ़ें :- युवक को बेटी की फोटो दिखाकर करा दिया उसकी विधवा मां से निकाह, जब सच का हुआ खुलासा तो उड़ गए होश
Advertisement