Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BMW 5 Series LWB : बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी हुई लॉन्च , जानें शुरुआती कीमत

BMW 5 Series LWB : बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी हुई लॉन्च , जानें शुरुआती कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

 BMW 5 Series LWB : लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई 5 सीरीज़ 72.90 लाख रुपये में लॉन्च कर दी है। यह कार छोटे व्हीलबेस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। बीएमडब्ल्यू इंडिया नई 5 सीरीज को एकमात्र 530Li वेरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 72.90 लाख रुपये है।

पढ़ें :- भारतीय कार बाजार में इसी महीने 3 नई कारें मचाएंगी तहलका, जाने अमेजिंग फीचर्स और कीमत

 पावरट्रेन
एकमात्र 530Li वैरिएंट को 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (Four-cylinder turbocharged petrol engine) के साथ उपलब्ध करवाया गया है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट भी दिया है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (8-speed automatic gearbox) के जोड़ा गया है। बीएमडब्ल्यू 530Li से 6.5 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार हासिल हो सकती है।

कोडनेम G68, आठवीं पीढ़ी की 5 सीरीज LWB को ड्राइवर द्वारा संचालित लक्जरी सेडान खरीदार को ध्यान में रखकर बनाया गया है, और यह मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को टक्कर देगी, जो कुछ समय से LWB फॉर्म में बिक्री पर है।

Advertisement